Saturday 24 October 2015

The story- मिस पद्मा

मिस पद्मा
कानून में अच्छी सफलता प्राप्त कर लेने के बाद मिस
पद्मा को एक नया अनुभव हुआ, वह था जीवन का
सूनापन। विवाह को उसने एक अप्राकृतिक बंधन समझा था और
निश्चय कर लिया था कि स्वतन्त्र रहकर जीवन का
उपभोग करूँगी। एम.ए. की
डिग्री ली, फिर कानून पास किया और
प्रैक्टिस शुरू कर दी। रूपवती
थी, युवती थी,
मृदुभाषिणी थी और
प्रतिभाशालिनी भी थी। मार्ग में
कोई बाधा न थी। देखते-देखते वह अपने
साथी नौजवान मर्द वकीलों को
पीछे छोड़कर आगे निकल गयी और अब
उसकी आमदनी कभी-
कभी एक हज़ार से भी ऊपर बढ़
जाती। अब उतने परिश्रम और सिर-मगजन
की आवश्यकता न रही। मुकदमे
अधिकतर वही होते थे, जिनका उसे पूरा अनुभव हो
चुका था, उनके विषय में किसी तरह की
तैयारी की उसे जरूरत न मालूम
होती। अपनी शक्तियों पर कुछ विश्वास
भी हो गया था। कानून में कैसे विजय मिला
करती है, इसके कुछ लटके भी उसे
मालूम हो गये थे। इसलिए उसे अब बहुत अवकाश मिलता था और
इसे वह किस्से-कहा,नियाँ पढ़ने, सैर करने, सिनेमा देखने, मिलने-
मिलाने में खर्च करती थी।
जीवन को सुखी बनाने के लिए
किसी व्यसन की जरूरत को वह खूब
समझती थी। उसने फूल और पौदे लगाने
का व्यसन पाल लिया था। तरह-तरह के बीज और पौदे
मँगाती और उन्हें उगते-बढ़ते, फूलते-फलते देखकर
खुश होती; मगर फिर भी
जीवन में सूनेपन का अनुभव होता रहता था। यह बात
न थी कि उसे पुरुषों से विरक्ति हो। नहीं,
उसके प्रेमियों की कमी न थी।
अगर उसके पास केवल रूप और यौवन होता, तो भी
उपासकों का अभाव न रहता; मगर यहाँ तो रूप और यौवन के साथ
धन भी था। फिर रसिक-वृन्द क्यों चूक जाते ?
पद्मा को विलास से घृणा थी नहीं, घृणा
थी पराधीनता से, विवाह को
जीवन का व्यवसाय बनाने से। जब स्वतन्त्र रहकर
भोग-विलास का आनन्द उड़ाया जा सकता है, तो फिर क्यों न उड़ाया
जाय ? भोग में उसे कोई नैतिक बाधा न थी, इसे वह
केवल देह की एक भूख समझती
थी। इस भूख को किसी साफ-
सुथरी दूकान से भी शान्त किया जा सकता
है। और पद्मा को साफ-सुथरी दूकान की
हमेशा तलाश रहती थी। ग्राहक दूकान में
वही चीज लेता है, जो उसे पसन्द
आती है। पद्मा भी वही
चीज चाहती थी। यों उसके
दर्जनों आशिक थे क़ई वकील, कई प्रोफेसर, कई
डाक्टर, कई रईस। मगर ये सब-के-सब ऐयाश थे बेफिक्र, केवल
भौंरे की तरह रस लेकर उड़ जाने वाले। ऐसा एक
भी न था, जिस पर वह विश्वास कर
सकती। अब उसे मालूम हुआ कि उसका मन केवल
भोग नहीं चाहता, कुछ और भी चाहता है।
वह चीज क्या थी ? पूरा आत्म-समर्पण
और यह उसे न मिलती थी।
उसके प्रेमियों में एक मि. प्रसाद था बड़ा ही रूपवान
और धुरन्धर विद्वान्। एक कालेज में प्रोफेसर था। वह
भी मुक्त-भोग के आदर्श का उपासक था और पद्मा
उस पर फिदा थी। चाहती थी
उसे बाँधकर रखे, सम्पूर्णत: अपना बना ले; लेकिन प्रसाद चंगुल में
न आता था। सन्ध्या हो गयी थी। पद्मा सैर
करने जा रही थी कि प्रसाद आ गया। सैर
करना मुल्तवी हो गया। बातचीत में सैर से
कहीं ज्यादा आनन्द था और पद्मा आज प्रसाद से
कुछ दिल की बात कहने वाली
थी। कई दिन के सोच-विचार के बाद उसने कह डालने
ही का निश्चय किया था।
उसने प्रसाद की नशीली आँखों
से आँखें मिलाकर कहा, 'तुम यहीं मेरे बँगले में आकर
क्यों नहीं रहते ?
प्रसाद ने कुटिल-विनोद के साथ कहा, 'नतीजा यह होगा
कि दो-चार महीने में यह मुलाकात भी बन्द
हो जायेगी।'
'मेरी समझ में नहीं आया, तुम्हारा क्या
आशय है।'
'आशय वही है, जो मैं कह रहा हूँ।'
'आखिर क्यों ?'
'मैं अपनी स्वतन्त्रता न खोना चाहूँगा, तुम
अपनी स्वतन्त्रता न खोना चाहोगी। तुम्हारे
पास तुम्हारे आशिक आयेंगे, मुझे जलन होगी। मेरे पास
मेरी प्रेमिकाएँ आयेंगी, तुम्हें जलन
होगी। मनमुटाव होगा, फिर वैमनस्य होगा और तुम मुझे
घर से निकाल दोगी। घर तुम्हारा है ही !
मुझे बुरा लगेगा ही, फिर यह मैत्री कैसे
निभेगी ?'
दोनों कई मिनट तक मौन रहे। प्रसाद ने परिस्थिति को इतने स्पष्ट
बेलाग, लट्ठमार शब्दों में खोलकर रख दिया था कि कुछ कहने
की जगह न मिलती थी !
आखिर प्रसाद ही को नुकता सूझा। बोला, 'ज़ब तक
हम दोनों यह प्रतिज्ञा न कर लें कि आज से मैं तुम्हारा हूँ और
तुम मेरी हो, तब तक एक साथ निर्वाह
नहीं हो सकता।'
'तुम यह प्रतिज्ञा करोगे ?'
'पहले तुम बतलाओ।'
'मैं करूँगी।'
'तो मैं भी करूँगा।'
'मगर इस एक बात के सिवा मैं और सभी बातों में
स्वतंत्र रहूँगी !'
'और मैं भी इस एक बात के सिवा हर बात में स्वतंत्र
रहूँगा।'
'मंजूर।'
'मंजूर !'
'तो कब से ?'
'जब से तुम कहो।'
'मैं तो कहती हूँ, कल ही से।'
'तय। लेकिन अगर तुमने इसके विरुद्ध आचरण किया तो ?'
'और तुमने किया तो ?'
'तुम मुझे घर से निकाल सकती हो; लेकिन मैं तुम्हें
क्या सजा दूंगा ?'
'तुम मुझे त्याग देना, और क्या करोगे ?'
'जी नहीं, तब इतने से चित्त को शान्ति न
मिलेगी। तब मैं चाहूँगा तुम्हें जलील करना;
बल्कि तुम्हारी हत्या करना।'
'तुम बड़े निर्दयी हो, प्रसाद ?'
'जब तक हम दोनों स्वाधीन हैं, हमें किसी
को कुछ कहने का हक नहीं, लेकिन एक बार
प्रतिज्ञा में बँध जाने के बाद फिर न मैं उसकी
अवज्ञा सह सकूँगा, न तुम सह सकोगी। तुम्हारे पास
दण्ड का साधन है, मेरे पास
नहीं है। कानून मुझे कोई भी अधिकार
नहीं देगा। मैं तो केवल अपने पशुबल से प्रतिज्ञा का
पालन कराऊँगा और तुम्हारे इतने नौकरों के सामने मैं अकेला क्या
कर सकूँगा ?'
'तुम तो चित्र का श्याम पक्ष ही देखते हो ! जब मैं
तुम्हारी हो रही हूँ, तो यह मकान, नौकर-
चाकर और जायदाद सबकुछ तुम्हारा है। हम-तुम दोनों जानते हैं
किर् ईर्ष्या से ज्यादा घृणित कोई सामाजिक पाप नहीं है।
तुम्हें मुझसे प्रेम है या नहीं, मैं नहीं
कह सकती; लेकिन तुम्हारे लिए मैं सबकुछ सहने,
सबकुछ करने को तैयार हूँ।'
'दिल से कहती हो पद्मा ?'
'सच्चे दिल से।'
'मगर न-जाने क्यों तुम्हारे ऊपर विश्वास नहीं आ रहा
है ?'
'मैं तो तुम्हारे ऊपर विश्वास कर रही हूँ।'
'यह समझ लो, मैं मेहमान बनकर तुम्हारे घर में न रहूँगा,
स्वामी बनकर रहूँगा।'
'तुम घर के स्वामी ही नहीं,
मेरे स्वामी बनकर रहोगे। मैं तुम्हारी
स्वामिनी बनकर रहूँगी।'
प्रो. प्रसाद और मिस पद्मा दोनों साथ रहते हैं और प्रसन्न हैं।
दोनों ही ने जीवन का जो आदर्श मन में
स्थिर कर लिया था, वह सत्य बन गया है। प्रसाद को केवल दो सौ
रुपये वेतन मिलता है; मगर अब वह अपनी
आमदनी का दुगुना भी खर्च कर दे तो
परवाह नहीं। पहले वह कभी-
कभी शराब पीता था, अब रात-दिन शराब में
मस्त रहता है। अब उसके लिए अलग अपनी कार है,
अलग अपने नौकर हैं, तरह-तरह की बहुमूल्य
चीजें मँगवाता रहता है और पद्मा बड़े हर्ष से
उसकी सारी फिजूलखर्चियाँ बर्दाश्त
करती है। नहीं, बर्दाश्त करने का प्रश्न
नहीं। वह खुद उसे अच्छे-से-अच्छे सूट पहनाकर
अच्छे-से-अच्छे ठाठ में रखकर, प्रसन्न होती है।
जैसी घड़ी इस वक्त प्रो. प्रसाद के पास
है, शहर के बड़े-से-बड़े रईस के पास न होगी और
पद्मा जितना ही उससे दबती है प्रसाद
उतना ही उसे दबाता है। कभी-
कभी उसे नागवार भी लगता है, पर
किसी अज्ञात कारण से अपने को उसके वश में
पाती है।
प्रसाद को जरा भी उदास या चिन्तित देखकर उसका मन
चंचल हो जाता है। उस पर आवाजें कसी
जाती हैं; फबतियाँ चुस्त की
जाती हैं। जो उसके पुराने प्रेमी थे, वे उसे
जलाने और कुढ़ाने का प्रयास भी करते हैं; पर वह
प्रसाद के पास आते ही सब कुछ भूल
जाती है। प्रसाद ने उस पर पूरा आधिपत्य पा लिया है
और उसने इसका ज्ञान पद्मा की बारीक
आँखों से पढ़ा है और उसका आसन अच्छी तरह पा
गया है।
मगर जैसे राजनीति के क्षेत्र में अधिकार दुरुपयोग
की ओर जाता है, उसी तरह प्रेम के
क्षेत्र में भी वह दुरुपयोग की ओर
ही जाता है और जो कमजोर है, उसे तावान देना पड़ता
है। आत्माभिमानी पद्मा अब प्रसाद की
लौंडी थी और प्रसाद उसकी
दुर्बलता का फायदा उठाने से क्यों चूकता ?उसने कील
की पतली नोक चुभा दी
थी और बड़ी कुशलता से उत्तरोत्तर उसे
अन्दर ठोंकता जाता था। यहाँ तक कि उसने रात को देर में घर आना
शुरू किया। पद्मा को अपने साथ न ले जाता, उससे बहाना करता कि
मेरे सिर में दर्द है और जब पद्मा घूमने जाती तो
अपनी कार निकाल लेता और उड़ जाता। दो साल गुजर
गये थे और पद्मा को गर्भ था। वह स्थूल भी हो
चली थी। उसके रूप में पहले
की-सी नवीनता और मादकता न
रह गई थी। वह घर की
मुर्गी थी, साग बराबर।
एक दिन इसी तरह पद्मा लौटकर आयी, तो
प्रसाद गायब थे। वह झुँझला उठी। इधर कई दिन से
वह प्रसाद का रंग बदला हुआ देख रही
थी। आज उसने कुछ स्पष्ट बातें कहने का साहस
बटोरा। दस बज गये, ग्यारह बज गये, बारह बज गये, पद्मा उसके
इन्तजार में बैठी थी। भोजन ठण्डा हो गया,
नौकर-चाकर सो गये। वह बार-बार उठती, फाटक पर
जाकर नजर दौड़ाती। एक बजे के करीब
प्रसाद घर आया। पद्मा ने साहस तो बहुत बटोरा था; पर प्रसाद के
सामने जाते ही उसे इतनी
कमजोरी मालूम हुई। फिर भी उसने जरा
कड़े स्वर में पूछा, 'आज इतनी रात तक कहाँ थे ?
कुछ खबर है, कितनी रात गयी ? प्रसाद
को वह इस वक्त असुन्दरता की मूर्ति-सी
लगी।
वह एक विद्यालय की छात्रा के साथ सिनेमा देखने गया
था। बोला, 'तुमको आराम से सो जाना चाहिए था। तुम जिस दशा में हो,
उसमें तुम्हें, जहाँ तक हो सके,आराम से रहना चाहिए। पद्मा का
साहस कुछ प्रबल हुआ, 'तुमसे मैं जो पूछती हूँ,
उसका जवाब दो। मुझे जहन्नुम में भेजो !'
'तो तुम भी मुझे जहन्नुम में जाने दो।'
'तुम मेरे साथ दगा कर रहे हो, यह मैं साफ देख रही
हूँ।'
'तुम्हारी आँखों की ज्योति कुछ बढ़
गयी होगी !'
'मैं इधर कई दिन से तुम्हारा मिजाज कुछ बदला हुआ देख
रही हूँ।'
'मैंने तुम्हारे साथ अपने को बेचा नहीं है। अगर
तुम्हारा जी मुझसे भर गया हो, तो मैं आज जाने को
तैयार हूँ।'
'तुम जाने की धामकी क्यों देते हो ! यहाँ
तुमने आकर कोई बड़ा त्याग नहीं किया है।'
'मैंने त्याग नहीं किया है ? तुम यह कहने का साहस
कर रही हो ?
'मैं देखता हूँ, तुम्हारा मिजाज बिगड़ रहा है। तुम
समझती हो, मैंने इसे अपंग कर दिया। मगर मैं
इसी वक्त तुम्हें ठोकर मारने को तैयार हूँ,
इसी वक्त, इसी वक्त !' पद्मा का साहस
जैसे बुझ गया था। प्रसाद अपना ट्रंक सँभाल रहा था।
पद्मा ने दीन-भाव से कहा, 'मैंने तो ऐसी
कोई बात नहीं कही, जो तुम इतना बिगड़
उठे। मैं तो केवल तुमसे पूछ रही थी, कहाँ
थे। क्या मुझे इतना भी अधिकार नहीं देना
चाहते ? मैं कभी तुम्हारी इच्छा के विरुद्ध
कोई काम नहीं करती और तुम मुझे बात-
बात पर डाँटते रहते हो। तुम्हें मुझ पर जरा भी दया
नहीं आती ! मुझे तुमसे कुछ
भी तो सहानुभूति मिलनी चाहिए। मैं तुम्हारे
लिए क्या कुछ करने को तैयार नहीं हूँ ? और आज जो
मेरी दशा हो गयी है, तो तुम मुझसे आँखें
फेर लेते हो ...उसका कण्ठ रुँध गया और मेज पर सिर रखकर
फूट-फूटकर रोने लगी। प्रसाद ने पूरी
विजय पायी।
पद्मा के लिए मातृत्व अब बड़ा ही अप्रिय प्रसंग था।
उस पर एक चिंता मँडराती रहती।
कभी-कभी वह भय से काँप
उठती और पछताती। प्रसाद
की निरंकुशता दिन-दिन बढ़ती
जाती थी। क्या करे, क्या न करे। गर्भ पूरा
हो गया था, वह कोर्ट न जाती थी। दिन-भर
अकेली बैठी रहती। प्रसाद
सन्ध्या समय आता, चाय-वाय पीकर फिर उड़ जाता, तो
ग्यारह-बारह बजे के पहले न लौटता। वह कहाँ जाता है, यह
भी उससे छिपा न था। प्रसाद को जैसे
उसकी सूरत से नफरत थी। पूर्ण गर्भ,
पीला मुख, चिन्तित, सशंक,उदास। फिर भी
वह प्रसाद को श्रृंगार और आभूषणों से बाँधने की
चेष्टा से बाज न आती थी। मगर वह
जितना ही प्रयास करती, उतना
ही प्रसाद का मन उसकी ओर से फिरता
था। इस अवस्था में श्रृंगार उसे और भद्दा लगता। प्रसव-वेदना हो
रही थी। प्रसाद का पता नहीं।
नर्स मौजूद थी, लेडी डाक्टर मौजूद
थी; मगर प्रसाद का न रहना पद्मा की
प्रसव-वेदना को और भी दारुण बना रहा था। बालक को
गोद में देखकर उसका कलेजा फूल उठा, मगर फिर प्रसाद को सामने
न पाकर उसने बालक की ओर से मुँह फेर लिया।
मीठे फल में जैसे कीड़े पड़ गये हों।
पाँच दिन सौर-गृह में काटने के बाद जैसे पद्मा जेलखाने से
निकली ... नंगी तलवार बनी
हुई। माता बनकर वह अपने में एक अद्भुत शक्ति का अनुभव
कर रही थी। उसने चपरासी
को चेक देकर बैंक भेजा। प्रसव-सम्बन्धी कई बिल
अदा करने थे। चपरासी खाली हाथ लौट
आया।
पद्मा ने पूछा, 'रुपये ?'
'बैंक के बाबू ने कहा,रुपये सब प्रसाद बाबू निकाल ले गये।'
पद्मा को गोली लग गयी। बीस
हजार रुपये प्राणों की तरह संचित कर रखे थे,
इसी शिशु के लिए। हाय ! सौर से निकलने पर मालूम
हुआ, प्रसाद विद्यालय की एक बालिका को लेकर
इंगलैण्ड की सैर करने चला गया।
झल्लायी हुई घर में आयी, प्रसाद
की तसवीर उठाकर जमीन पर
पटक दी और उसे पैरों से कुचला। उसका जितना सामान
था, उसे जमा करके दियासलाई लगा दी और उसके नाम
पर थूक दिया।
एक महीना बीत गया था। पद्मा अपने
बँगले के फाटक पर शिशु को गोद में लिए खड़ी
थी। उसका क्रोध अब शोकमय निराशा बन चुका था।
बालक पर कभी दया आती,
कभी प्यार आता, कभी घृणा
आती। उसने सड़क पर देखा, एक यूरोपियन
लेडी अपने पति के साथ अपने बालक को बच्चों
की गाड़ी में बिठाये लिये चली जा
रही थी। उसने हसरत-भरी
आँखों से उस खुशनसीब जोड़े को देखा और
उसकी आँखें सजल हो गयीं।
इति

No comments:

Post a Comment